ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बॉब काउपर का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने X पर लिखा, "आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बॉब काउपर के निधन पर शोक मना रहा है। बॉब शानदार बल्लेबाज़ थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट शतक बनाए।" गौरतलब है, बॉब ने 28 की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।