झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा, "आज हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। मैंने अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।" दरअसल, सोरेन ने विधानसभा चुनाव में 39,791 मतों के अंतर से बीजेपी नेता गमलियल हेम्ब्रम को हराया है।