आरबीआई ने 3 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) सीरीज़ के 28 राउंड के प्रीमैच्योर रिडेंप्शन (मैच्योरिटी) से पहले विद्ड्रॉल के लिए शेड्यूल जारी किया है। यह शेड्यूल अक्टूबर 2025 से लेकर मार्च 2026 तक है। एसजीबी का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है लेकिन जारी तारीख से 5 साल पूरे होने के बाद इन्हें मैच्योरिटी से पहले भुनाया जा सकता है।