मेजर ध्यानचंद की जयंती को हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस (नैशनल स्पोर्ट्स डे) के तौर पर मनाया जाता है। 'हॉकी के जादूगर' कहे जाने वाले महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती हर साल 29 अगस्त को मनाई जाती है। खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस दिवस को पहली बार 29 अगस्त 2012 में मनाया गया था।