नैशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन (एनबीई) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनईईटी-पीजी परीक्षा 3 अगस्त 2025 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 15 जून को होने वाली थी लेकिन एनबीई ने समय मांगा था। कोर्ट ने कहा कि एनबीई को इससे ज़्यादा समय नहीं दिया जाएगा।