राफेल निर्माता दसॉ के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 3 भारतीय राफेल जेट को मार गिराने का पाकिस्तान का दावा गलत है। उन्होंने कहा, "सच्चाई सामने आने पर...कुछ लोगों को आश्चर्य हो सकता है।" भारत ने पाकिस्तानी दावे पर कहा था, "पाकिस्तान ऐसा देश है जिसने...जन्म के साथ झूठ बोलना शुरू कर दिया था।"