Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
3 साल में 550% चढ़ा इस कंपनी का शेयर, कंपनी को मिला करोड़ों का ऑर्डर
short by Vipranshu / on Saturday, 6 September, 2025
डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसे कमलंग स्मॉल हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विसेज़ का काम मिला है और इस ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹3 करोड़ है। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयर 550% तक चढ़े हैं जबकि पिछले 1 महीने में इसके शेयरों में 4.10% की गिरावट देखने को मिली है।