मॉनसून सीज़न से पहले फूड डिलीवरी कंपनियों द्वारा मेंबरशिप बेनेफिट्स कम करने के बाद 16 मई को स्विगी और ज़ोमैटो के शेयरों में 3% तक की बढ़ोतरी हुई। गौरतलब है, दोनों कंपनियों ने फूड डिलीवरी पर 'रेन सरचार्ज' लागू किया है जिसे 'स्विगी वन' मेंबरशिप और 'ज़ोमैटो गोल्ड' मेंबरशिप लेने वाले लोगों को भी चुकाना होगा।