लंदन स्थित कंपनी का एक मालवाहक जहाज़ आग लगने के कुछ सप्ताह बाद उत्तरी प्रशांत महासागर में डूब गया है। यह जहाज़ चीन से 3,000 वाहन लेकर मेक्सिको जा रहा था। अमेरिकी तट रक्षक प्रवक्ता ने बताया कि आग की लपटों के कारण हुए नुकसान, खराब मौसम और पानी के रिसाव के कारण जहाज़ 16,404 फीट गहराई में डूब गया।