पीबीकेएस के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग आईपीएल में 3 अलग-अलग टीमों (एमआई, डीसी और पीबीकेएस) को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कोच बन गए हैं। आईपीएल 2015 में पॉन्टिंग की कोचिंग में एमआई ने खिताब जीता था और 2020 में उनकी कोचिंग में डीसी आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह एमआई से हार गई थी।