ऐक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश ने हाल ही में तीन महीने की गर्भावस्था के बाद गर्भपात होने का खुलासा किया था। 44 वर्षीय संभावना ने बताया कि उन्होंने 3 माह में 65 से अधिक इंजेक्शन लगवाए थे जो बेहद दर्दनाक थे। उन्होंने कहा, "मैंने वह सब कुछ किया और हर सावधानी बरती जिससे हमारा बच्चा सेफ रहे।"