18 साल की उम्र जैसा शरीर पाने के लिए ₹16 करोड़/वर्ष खर्च कर रहे अमेरिकी कंपनी कर्नल के 45-वर्षीय सीईओ ब्रायन जॉनसन ने एक फिटनेस डिवाइस का वीडियो शेयर किया है जो '30 मिनट में 20,000 सिट-अप (उठक-बैठक) जैसा काम करती' है। उन्होंने कहा, "इससे ऐसा महसूस होता है जैसे मेरा पूरा पेट खिंच रहा हो...फट रहा हो।"