30-वर्ष की उम्र से पहले हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि प्रीमियम कम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस उम्र में बीमारियों की आशंका कम होती है। इसके लिए युवाओं को प्री-पॉलिसी चेकअप की ज़रूरत भी नहीं होती है। हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश से आयकर अधिनियम की धारा-80डी के तहत टैक्स बचत का लाभ मिलता है।