रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने उर्मिला (भगवान लक्ष्मण की पत्नी) बनीं अंजलि के साथ वीडियो X पर शेयर किया है। उन्होंने बताया, "30 साल बाद अंजलि जी से मुलाकात एक सुखद आश्चर्य रहा।" अंजलि ने बताया, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि...इतने वर्षों बाद आप सभी से मिल सकी।"