इसरो और नासा का संयुक्त निसार सैटेलाइट 30-जुलाई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा। इस 2392 किलो के सैटेलाइट में नासा के एल-बैंड और इसरो के एस-बैंड रडार लगे हैं जो ज़मीन, बर्फ, जंगल और समुद्र की निगरानी करेंगे। निसार हर 12 दिन में पूरी पृथ्वी का स्कैन करेगा और किसानों से लेकर आपदा प्रबंधन तक के लिए अहम डेटा जुटाएगा।