रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे (महाराष्ट्र) के पास मावल में रविवार को ढहने वाले पुल को एक साल पहले ही तोड़ने का आदेश दिया गया था। राज्य के मंत्री गिरीश महाजन के मुताबिक, नए पुल के लिए टेंडर पिछले साल ही निकाला गया था। वहीं, मावल से विधायक सुनील शेलके ने बताया है कि यह पुल करीब 30 साल पुराना था।