सेंसेक्स मंगलवार को 317 अंक की तेज़ी के साथ 82,570 पर और निफ्टी 113-अंक चढ़कर 25,195 पर बंद हुआ। इसके कारण बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹2 लाख करोड़ बढ़ा (निवेशकों को इतना मुनाफा हुआ)। ग्लोबल बाज़ारों में तेज़ी, कच्चे तेल की कीमत में नरमी, रेपो रेट में कटौती की उम्मीद, आईटी शेयरों में खरीदारी इसके कारण रहे।