आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का 302% बढ़कर ₹187 करोड़ हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में ₹46.5 करोड़ था। गौरतलब है, कंपनी के शेयर पांच साल में 2872% उछले हैं जिसका मतलब है कि उस समय लगाए गए ₹1 लाख आज करीब ₹30 लाख हो गए होते।