रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एजेंसी बैंकों को 31 मार्च को सरकारी ट्रांज़ैक्शन जारी रखने के लिए खुला रहने का निर्देश दिया है। दरअसल, 31 मार्च वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन होगा इसलिए आरबीआई ने यह निर्देश दिया है। गौरतलब है कि 31 मार्च को सभी बैंक ईद-उल-फितर के मौके पर बंद रहने वाले थे।