थाईलैंड में कुछ ऐक्टिविस्ट्स एक मॉल के ऊपर 32 साल से पिंजरे में कैद 'दुनिया के सबसे उदास गोरिल्ला' बुआ नोई को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। गोरिल्ला के मालिक उसे छोड़ने के बदले $7.8 लाख (₹6 करोड़) मांग रहे हैं। नोई को 1990 में केवल 1 साल की उम्र में जर्मनी से पाटा शॉपिंग मॉल लाया गया था।