यूएस कोस्ट गार्ड ने बताया है कि बहामास में एक निर्जन द्वीप पर 33 दिनों से फंसे क्यूबा के 3 नागरिकों (2 पुरुष और एक महिला) को एयरलिफ्ट किया गया है। नियमित हवाई गश्त के दौरान क्रू ने उन्हें एक अस्थाई झंडा लहराकर मदद मांगते देखा था। तीनों ने अधिकारियों को बताया कि वे ज़्यादातर नारियल पानी पीकर ज़िंदा रहे।