ओसवाल पंप्स के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर करीब 3.26% प्रीमियम के साथ ₹634 पर लिस्ट हुए जबकि शेयर का इश्यू प्राइस ₹614 था। वहीं, बीएसई पर कंपनी के शेयर ₹632 पर लिस्ट हुए। ओसवाल पंप्स का करीब ₹1,387 करोड़ का आईपीओ 13-17 जून के बीच बोली के लिए खुला था और इसे 34.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।