ज़िम्बाब्वे ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल क्वॉलिफायर्स मैच में गाम्बिया को 290 रनों से हराकर टी20I क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मैच में ज़िम्बाब्वे ने टी20I का सबसे बड़ा स्कोर (344/4) बनाकर गाम्बिया को 14.4-ओवर में 54-रन पर ऑलआउट कर दिया। पिछली सबसे बड़ी जीत (मंगोलिया के खिलाफ 273 रन) नेपाल ने दर्ज की थी।