चुनाव आयोग ने 345 गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों को अपनी लिस्ट से हटाने का फैसला किया है। आयोग ने यह फैसला उन दलों के खिलाफ उठाया है जिन्होंने 2019 से अब तक एक भी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया है और जिनके कार्यालय कहीं भी मौजूद नहीं हैं। वर्तमान में 2800 से ज़्यादा गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल पंजीकृत हैं।