एंजल वन एसआईपी कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 35 साल की उम्र में हर महीने ₹40,040 की एसआईपी में 12% की दर से 20 साल तक निवेश करे तो 55वें साल में वह ₹4 करोड़ का फंड बना लेगा। कैलकुलेशन के मुताबिक, निवेश की गई राशि ₹96,09,600 होगी जिसपर 12% रिटर्न के हिसाब से उसे ₹3,03,96,283 का रिटर्न मिलेगा।