हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गीयर और सुज़न सरैंडन सहित 350 से अधिक कलाकारों ने कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल से पहले गाज़ा में 'नरसंहार' की निंदा करते हुए एक खुला पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है, "गाज़ा में नरसंहार हो रहा है और हम चुप नहीं रह सकते।" यह पत्र कई फिलिस्तीनी समर्थक कार्यकर्ता समूहों द्वारा शुरू किया गया था।