Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
4 अगस्त से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड है ₹66; ग्रे मार्केट में तेज़ी
short by Aakanksha / on Sunday, 3 August, 2025
प्लास्टिक और एफआरपी मोल्डिंग कंपनी ज्योति ग्लोबल प्लास्ट ने अपने ₹35.44 करोड़ के आईपीओ के लिए ₹62-₹66 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का आईपीओ 4 अगस्त को पूंजी बाज़ार में आएगा और 6 अगस्त को बंद होगा। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ₹13 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।