शाहजहांपुर (यूपी) में 4-वर्षीय बच्चे को ज़हर देकर मां-बाप द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। मौके से मिले 33 पन्नों के नोट में दंपति ने आर्थिक तंगी का ज़िक्र किया है। मृतक सचिन (35) की सास के मुताबिक, सचिन ने ₹50 लाख का लोन लिया था जिसपर सब्सिडी के लिए अधिकारी उससे 50% रिश्वत मांग रहे थे।