दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के परिवार ने गुरुवार को हेल्थकेयर कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (आईकेएस) के 30 लाख शेयरों का ब्लॉक डील किया है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ब्लॉक डील ₹1,659 के औसत मूल्य पर हुई है। कंपनी के शेयरों में गुरुवार को 4% की गिरावट देखी गई और यह ₹1,631 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया।