Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
4% बढ़ा जियो फाइनेंशियल का मुनाफा, रेवेन्यू भी 47% बढ़ा; सुस्त पड़ा है शेयर
short by Vipranshu / on Thursday, 17 July, 2025
मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और इस दौरान कंपनी का मुनाफा 4% बढ़कर ₹325 करोड़ हो गया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 47% बढ़कर ₹612 करोड़ हो गया जबकि कुल खर्च ₹261 करोड़ रहा। गुरुवार को जियो फाइनेंशियल का शेयर 0.17% की गिरावट के साथ बंद हुआ।