Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
4, 5, 6 और 7 मई को कौन-कौनसे राज्यों में बारिश हो सकती है?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Saturday, 3 May, 2025
आईएमडी के अनुसार, 4-6 मई तक मध्य प्रदेश और 5 मई को बिहार में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। 4-9 मई तक राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है और 6 व 7 मई को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। 4 मई को एमपी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि होने का अनुमान है।
read more at X