कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के शेयर जून तिमाही के धमाकेदार कारोबारी अपडेट पर मंगलवार को रॉकेट बन गए और शुरुआती कारोबारी दिन में 4% से अधिक उछल गए। गौरतलब है, बैंक ने पहली तिमाही के अच्छे बिज़नेस अपडेट्स पेश किए। सालाना आधार पर कुल डिपॉज़िट 14.6% बढ़ा है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट ₹2650 तय किया है।