30 अगस्त 2025 तक के डेटा के मुताबिक, आयकर विभाग को 2025-26 के लिए 4.18 करोड़ से ज़्यादा ITR फाइलिंग मिली है। इनमें से 3.96 करोड़ से अधिक वेरिफाई किए जा चुके हैं लेकिन अब तक सिर्फ 2.59 करोड़ ही प्रोसेस किए गए। वहीं, टैक्स पेशेवरों को उम्मीद है कि रिटर्न फाइल की डेडलाइन को बढ़ाया जा सकता है।