Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
4 कंपनियां ट्रेड करेंगी इस हफ्ते एक्स-बोनस, चेक करें रिकॉर्ड डेट
short by Aakanksha / on Sunday, 27 July, 2025
मुराए ऑर्गनाइज़र, अबेट ऐज़ इंडस्ट्रीज़, जोंजुआ ओवरसीज़ और जीटीवी इंजीनियरिंग इस हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी। मुराए ऑर्गेनाइज़र 10 शेयर पर 1 शेयर बोनस देगी जबकि अबेट ऐज़ इंडस्ट्रीज़ 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देगी। जोंजुआ ओवरसीज़ और जीटीवी इंजीनियरिंग 28 जुलाई को जबकि अबेट ऐज़ इंडस्ट्रीज़ 31 जुलाई और मुराए ऑर्गनाइज़र 1 अगस्त को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी।