टाटा टेक्नोलॉजीज़ को लेकर कई ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि इस शेयर में 40% तक की गिरावट आ सकती है। इस शेयर को कवर करने वाले 17 ब्रोकरेज में से 12 ने इसे 'सेल' की रेटिंग दी है। दरअसल, कंपनी के तिमाही के नतीजे मार्जिन अनुमानों से कमज़ोर रहे जिसके कारण कई फर्म्स ने इस शेयर पर बेयरिश हैं।