Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
40% तक बढ़ सकते हैं स्विगी के शेयर, ब्रोकरेज फर्म IIFL कैपिटल ने लगाया अनुमान
short by Vipranshu / on Thursday, 19 June, 2025
ब्रोकरेज फर्म IIFL कैपिटल ने स्विगी के शेयर के लिए ₹535 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस देते हुए खरीदने की सलाह ('बाय' रेटिंग) दी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि 2025-2028 के दौरान स्विगी का रेवेन्यू 28% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ेगा। गौरतलब है, गुरुवार को कारोबार के दौरान स्विगी के शेयरों में 5% की तेज़ी आई।