27 वर्षीय जिमी डॉनल्डसन उर्फ 'मिस्टर बीस्ट' हाल ही में 40 करोड़ सब्सक्राइबर वाले दुनिया के पहले यूट्यूबर बने हैं। इस उपलब्धि पर यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने मंगलवार को उन्हें एक कस्टम-मेड प्ले बटन भेंट किया जिसके बीच में एक नीला स्टोन लगा है। वहीं, 30 करोड़ सब्सक्राइबर के साथ इस सूची में टी-सीरीज़ दूसरे स्थान पर है।