'एएनआई' के अनुसार, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि पहली बार 4,000 से अधिक महिलाओं ने बिना 'महरम' (रक्त संबंध वाले पुरुष) के हज पर जाने के लिए आवेदन किया है। सऊदी अरब ने अक्टूबर 2022 में एलान किया था कि हज और उमराह के लिए महिलाओं को बिना महरम के आने की इजाज़त होगी।