Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
416% बढ़ गया इस कंपनी का प्रॉफिट, कीमत ₹40 से भी कम
short by Aakanksha / on Sunday, 20 July, 2025
मिश्का ऐक्ज़िम लिमिटेड ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 416% बढ़कर ₹18.23 लाख हो गया है जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में ₹3.53 लाख था। गौरतलब है, कंपनी के शेयर शुक्रवार को 16.44% की तेज़ी के साथ ₹39.09 के स्तर पर बंद हुए थे।