Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
427 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 2 रन पर ऑलआउट हो गई इंग्लैंड की क्लब टीम
short by अनुज श्रीवास्तव / on Tuesday, 27 May, 2025
इंग्लैंड में मिडल सेक्स काउंटी लीग के थर्ड-टियर डिविजन वन मैच में नॉर्थ लंदन की थर्ड XI ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रिचमंड क्लब फोर्थ XI के खिलाफ 45 ओवर के मैच में 426/4 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रिचमंड XI की टीम 5.2 ओवर में 2-रन पर ढेर हो गई। रिचमंड का 1 रन वाइड से आया।