Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
43% तक गिर सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, नुवामा ने दिया ₹202 का टारगेट
short by Aakanksha / on Wednesday, 16 July, 2025
टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान ₹354.80 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कंपनी के स्टॉक पर अपनी 'रिड्यूस' रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं, ब्रोकरेज ने शेयर टारगेट प्राइस को ₹182 से ₹202 कर दिया लेकिन यह कंपनी के मंगलवार के बंद भाव से करीब 43% नीचे है।