मल्टीनैशनल फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया के एक निवेशक ने बताया है कि 2003 में उन्होंने ₹703/शेयर के भाव पर 413 शेयर खरीदे थे और तब उनके निवेश की वैल्यू ₹2.9 लाख थी जिसकी कीमत 22 साल बाद करीब ₹1.29 करोड़ हो गई। उन्होंने बेटी के जन्म के 1-साल बाद निवेश किया था और अब तक एक भी शेयर नहीं बेचा।