44 साल की उम्र में पहले से कहीं ज़्यादा फिट ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी फिटनेस के सीक्रेट्स बताए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने पिलाटे करना शुरू कर दिया है...अब 2-महीने हो गए हैं। मैं टहलती हूं और थोड़ी वेट ट्रेनिंग भी करती हूं।" उन्होंने कहा कि वह योग नहीं करतीं क्योंकि आंख बंद करते ही दिमाग कुछ-कुछ सोचने लगता है।