Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
46 वर्ष के ताहिर ने रचा इतिहास, टी20 में 5 विकेट हॉल लेने वाले बने सबसे उम्रदराज़ कप्तान
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday, 23 August, 2025
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर ने 46 वर्ष की उम्र में कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 5 विकेट हॉल लिया है। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज़ कप्तान बन गए हैं। उन्होंने ऐंटीगुआ ऐंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ 4 ओवर डाले और 21 रन दिए।