विक्रम सोलर के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान BSE में 13% से ज़्यादा उछलकर ₹407.85 पर पहुंच गए। वहीं, कंपनी के शेयरों ने 52 वीक का अपना नया हाई भी बनाया है। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 484% बढ़कर ₹133.4 करोड़ रहा जो पिछले समान तिमाही में ₹22.8 करोड़ था।