रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022 में कहा है, "यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि...5जी 'डिजिटल कामधेनु' जैसा है...यह दिव्य गाय हमें वह सब कुछ देती है...जो हमें चाहिए।" बकौल अंबानी, भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो लेकिन देशभर में बेहद तेज़ी से 5जी की सेवाओं का विस्तार होगा।