Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 टुकड़ों में बंट जाएगा ₹50 से कम कीमत वाला यह स्टॉक
short by Tanya Jha / on Sunday, 15 June, 2025
लड्डू गोपाल ऑनलाइन सर्विसेज़ लिमिटेड का शेयर 5 हिस्सों में बंटेगा जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 जून तय की गई है। इस स्टॉक की कीमत ₹50 से कम है और 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29% की तेज़ी देखने को मिली है। बंटवारे के बाद शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 से घटकर ₹2 हो जाएगी।