ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के अनुसार, कमज़ोर वैश्विक रुझानों के बीच शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत ₹600 गिरकर ₹99,960/10 ग्राम पर आ गई। गुरुवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹1,00,560/10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है, 5 दिन में यह चौथी बार है जब सोना सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी की कीमत ₹2,000 घटकर ₹1,05,200/किलोग्राम रही।