मैसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप 5 मई 2025 से आईओएस 15.1 से पुराने वर्ज़न वाले आईफोन पर अपनी सेवाएं बंद कर देगा। इसके बाद आईफोन 5एस, आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस फोन पर वॉट्सऐप मेसेज या कॉल आने बंद हो जाएंगे। आईओएस द्वारा इन मॉडल्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स देना बंद किए जाने के बाद वॉट्सऐप ने यह फैसला लिया है।