पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) में सोमवार को 5 मिनट की देरी से स्कूल पहुंचने पर 12वीं कक्षा की 4 छात्राओं को 200 उठक-बैठक करने की सज़ा दी गई। इसके चलते छात्राएं उल्टियां करने लगीं व बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ज़िला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।